Sunday, March 7, 2021

जानिए 8 मार्च को क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

महिलाओं के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल 8 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है? तो चलिए इस बारे में जानते हैं.
न्यू यॉर्क में हुए एक मजदूर आंदोलन के बाद ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. बात 1908 की है जब न्यूयॉर्क  में लगभग 15000 महिलाएं सड़क पर उतर आयी थीं और उन्होंने इस बात को लेकर मार्च निकाला था कि उनकी नौकरी के घंटे कम किए जाएं, उनका वेतनमान बढ़ाया जाए और उन्हें वोट डालने का अधिकार मिले. महिलाओं के इस आंदोलन को सफलता मिली, और एक साल बाद ही सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने इस दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर दिया. इस राष्ट्रीय महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बनाने का श्रेय जाता है जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला ऑफिस की लीडर clara zetkin को. उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाओं को अपनी मांगो को आगे बढ़ाने के लिए हर देश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाना चाहिए. एक कांफ्रेंस में 17 देशों की 100 से ज्यादा महिलाओं ने इस सुझाव पर सहमति जताई और इस तरह International Women's Day की शुरुआत हुई

No comments:

Post a Comment